गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अपने घर में एक नन्हे मेहमान का स्वागत किया है इसी साल 2023 में 10 मई को गौहर और जैद की जिंदगी में उनका बेटा आया वहीं, एक एक्ट्रेस के लिए अपने पोस्टपार्टम वेट को कम करने की एक अलग ही टेंशन होती है गौहर खान ने एक इंटरव्यू में पोस्टपार्टम वेट को कम करने का खुलासा किया गौहर ने बताया कि वो बेबी की वजह से रात भर सो नहीं पाती हैं, इसके अलावा सारे काम खुद से करती हैं गौहर खान ने आगे कहा कि न्यू बॉर्न बेबी से जुड़ी परेशानियां भी उनके वजन घटाने की जर्नी के लिए वरदान बनीं लेकिन, अचानक ही मेरा वेट 10 किलो कम हो गया, मुझे पता ही नहीं चला बता दें कि साल 2020 में गौहर खान और जैद दरबार ने एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी शादी के बाद यह उनका पहला बेबी है, जिसका नाम दोनों ने जेहान रखा है गौहर खान को पॉपुलेरिटी बिग बॉस 7 से मिली, इस रियलिटी शो को जीतकर गौहर ने फैंस का दिल भी जीता था