टीवी एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं



पति जैद दरबार के साथ गौहर अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाली हैं



हाल में गौहर खान ने सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सेशन शुरू किया था



यहां एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सवालों के जवाब देते हुए रमज़ान पर बात की



एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी में रमजान को लेकर उनके क्या प्लान हैं



सेशन में फैन ने गौहर से पूछा रमज़ान शुरू होने वाला क्या आप रोजा रखेंगी?



इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया इस बार मैं प्रेग्नेंसी की वजह से रोजे नहीं रखूंगी



लेकिन मैं रमज़ान में इबादत जारी रखूंगी और जरूरतमंदों को खाना खिलाउंगी



प्रेग्नेंसी में गौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं



एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक मैटरनिटी आउटफिट में फोटोज शेयर करती रहती हैं