राम चरण से गौहर खान तक सेलेब्स का रोमांटिक बेबी शॉवर गौहर खान का हाल ही में क्यूट, रोमांटिक बेबी शॉवर हुआ है रामचरण और उपासना जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं दोनों परिवार के साथ दुबई में इस फेज को बखूबी एंजॉय कर रहे हैं आलिया की बेबी शॉवर सेरेमनी एकदम ट्रेडिशनल थी बिपाशा-करण बेबी शॉवर सेरेमनी में काफी स्टाइलिश और रोमांटिक नजर आए थे नेहा धूपिया ने पति के साथ बेबी शॉवर को सेलिब्रेट किया था काजल अग्रवाल किचलू ने खास अंदाज़ में गोद भराई सेरेमनी की थी सोहा अली खान ने भी अपने बेबी शॉवर को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ मनाया था शाहिद मीरा ने धूमधाम से बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया था