गौहर खान इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही है हाल ही में गौहर ने खुलासा किया कि एक दिग्गज व्यक्ति ने उन्हें असहज महसूस करवाया था उस वक्त गौहर की उम्र महज 18 साल की थी गौहर ने कहा- इंटरव्यू के दौरान एक दिग्गज व्यक्ति ने मेरा हाथ नहीं छोड़ा गौहर ने कहा कि ये बहुत ही ज्यादा अजीब था गौहर उस वक्त यही सोच रही थी कि अपना हाथ बाहर कैसे निकालें गौहर ने कहा कि पूरे इंटरव्यू के दौरान यही सोचते हुए बैठी रहीं गौहर ने कहा कि अब वो दिग्गज व्यक्ति इस दुनिया में नहीं है गौहर ने बताया कि वो उस व्यक्ति की बहुत बड़ी प्रसंशक थीं और उन्हें नाराज नहीं करना चाहती थीं गौहर को बाद में ये भी पता चला कि वो दिग्गज एक्टर उनका नंबर मांग रहा था