टीवी सीरियल अनुपमा का हर किरदार फैंस का चहेता है उसी पॉपुलर किरदार में से एक अनुपमा के अनुज का किरदार है अनुपमा के अनुज का रियल नाम गौरव खन्ना है टेलीविजन शो में गौरव खन्ना पहली बार टीवी सीरियल भाभी में दिखे थे अनुपमा के अनुज कार और बाइक लवर हैं गौरव खन्ना के पास एक फैंसी ऑडी A6 है उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपये बताई जाती है गौरव अनुपमा में अनुज कपाड़िया का किरदार के लिए हर एपिसोड डेढ़ लाख रुपये चार्ज करते हैं गौरव खन्ना के पास नेट वर्थ तकरीबन 24 करोड़ है उनके पास कार और बाइक के अलावा जूतों का भी कलेक्शन है