गौरी से शादी करने के लिए किंग खान को बदलना पड़ा था नाम, ये है वजह
शाहरुख खान और गौरी खान बी टाउन के क्यूट कपल माने जाते हैं
फिल्मी करियर की शुरुआत करने से पहले ही शाहरुख ने गौरी से शादी कर ली थी
लेकिन शादी से पहले गौरी ने शाहरुख का नाम बदल दिया था
इसकी पीछे की वजह से उनके पेरेंट्स का डर था
शाहरुख खुद मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने शादी हिंदू लड़की से की है
इस वजह से शाहरुख खान के लिए गौरी के परिवार को मना पाना कठिन काम काम था
इसी वजह से शाहरुख खान को अपना नाम बदल कर अभिनव करना पड़ा था
ताकि गौरी के पेरेंट्स को वो आसानी से मना पाए इसके पीछे गौरी का ही हाथ था
आज दोनों बेहद खुश है और दोनों का ही नाम किसी की पहचान का मौहताज नहीं है