गौरी खान को हाल ही में बेटे अबराम खान के संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया

इस दौरीन गौरी खान का काफी कैजुअल लुक देखने को मिला

गौरी खान इस दौरान ब्लू प्रिंटेड लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं

अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए गौरी ने ब्लैक ब्लेजर कैरी किया था

गौरी के लुक में गॉग्लस ने चार चांद लगा दिया

फुटवियर कि बात करें तो गौरी व्हाइट स्नीकर पहने नजर आईं

गौरी ने ब्लैजर से मैचिंग ब्लैक हैंड बैग कैरी कर रखा था

कैजुअल लुक में अबराम खान भी काफी क्यूट लग रहे थे

एयरपोर्ट से गौरी बेटे अबराम का हाथ थामे बाहर निकलीं

मां-बेटे के बीच की ये बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आई