गौतम अडानी के हाथ से दुनिया के चौथे अमीर शख्स का खिताब निकल गया अब वो अमीरों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए हैं यहां देखें फोर्ब्स रियल टाइम्स बिलियनेयर इंडेक्स की लिस्ट 215 बिलियन डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं एलन मस्क 170 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर हैं अमेजन के को फाउंडर जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर के साथ तीसरे सबसे अमीर हैं अरबपति लैरी एलिसन 932 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए लिस्ट में पांचवे नंबर पर 107.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ वॉरेन बफे हैं 104.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स छठे नंबर पर हैं कार्लोस स्लिम एंड फैमिली 93 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें नंबर पर हैं लैरी पेज 85 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लिस्ट में नौंवे पायदान पर हैं इस लिस्ट में फ्रैंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (83.9) अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दसवें पायदान पर हैं