महाभारत के समय श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो उपदेश दिए थे,
वही जीवन का असली सूत्र है.


गीता ज्ञान से मनुष्य को कठिन से कठिन परिस्थिति का
हल ढूंढ़ने में मदद मिलती है.


भगवत गीता के ज्ञान अर्जुन की तरह आपके भी
बहुत काम आ सकते हैं.


कोई व्यक्ति अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्मों से
महान बनता है.


व्यक्ति जो चाहे बन सकता है, यदि वह विश्वास के साथ इच्छित
वस्तु पर लगातार चिंतन करे.


भूत और भविष्य की चिंता करना व्यर्थ है,
वर्तमान ही सत्य है.


जो भी कर्म करो, यह सोचकर करो कि वह परमात्मा
को समर्पित होता है.


वासना, क्रोध और लोभ ये नरक के
तीन द्वार हैं.


जो व्यक्ति अपने मन को नियंत्रण में नहीं रख सकता,
वह शत्रु के समान कार्य करता है.


सुख में धर्म कार्य और दूसरों की मदद जरूर करनी चाहिए. क्योंकि बुरे समय में
यही आपके काम आते हैं.