बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड कोरियोग्राफर और डांसर गीता कपूर हैं
इसके अलावा उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज को जज किया है
गीता मां के नाम से उन्होंने लोगों के बीच खास पहचान बनाई है
लेकिन एक समय ऐसा था जब गीता मां को ट्रोल भी किया गया है और भद्दी-भद्दी बातें कही गई हैं
दरअसल गीता कपूर वजन बढ़ने की वजह से बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं
इस बारे में खुद गीता कपूर ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में खुलासा किया था
गीता ने बताया, लोग उन्हें मेल करते थे और कहते थे कि वो काम छोड़े दें क्योंकि वो भैंस जैसी मोटी हैं
गीता ने कहा था कि उन्हें मेल्स पर बहुत भद्दे कमेंट्स आते थे
एक दिन मैं सोचने लगी कि आखिर क्यों लोग मेरे काम को नहीं देख रहे हैं? और मेरे शरीर को देख रहे हैं
लेकिन बाद में मैं इन बातों को इग्नोर करने लगी