जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से शुरू होता है

जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से शुरू होता है शुरू होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.

इस राशि का स्वामी बुध है. ये ग्रह

इस राशि का स्वामी बुध है. ये ग्रह वाणी, बिजेनस, लेखन आदि का कारक है.

बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार बताया

बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार बताया गया है. बुध का संबंध बुद्धि से भी है.

जिन लोगों की मिथुन राशि होते हैं वे

जिन लोगों की मिथुन राशि होते हैं वे काफी होशियार होते हैं.

ये हर काम को पूरी प्लानिंग के साथ

ये हर काम को पूरी प्लानिंग के साथ करते हैं. कैलकुलेशन में भी से माहिर होते हैं.

इन्हें शांत रहना पसंद नहीं है. ये

इन्हें शांत रहना पसंद नहीं है. ये हंसमुख होते हैं, दूसरों को भी हंसाते हैं.

ये अपने लव पार्टनर का पूरा ध्यान

ये अपने लव पार्टनर का पूरा ध्यान रखते हैं. उसे कोई कष्ट नहीं होने देते हैं.

मिथुन राशि वाले सच्चे और कोमल हृदय

मिथुन राशि वाले सच्चे और कोमल हृदय के होते हैं, इन्हें झूठ बोलने वाले पसंद नहीं है.

मिथुन राशि वालों का गणेश जी की पूजा

मिथुन राशि वालों का गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. इससे भाग्य में वृद्धि होती है.

हरी चीजों का दान करने से बुध मजबूत

हरी चीजों का दान करने से बुध मजबूत होता है. मिथुन राशि वालों को ये उपाय करना चाहिए.