ज्योतिष विद्या के अनुसार, राशियों के मुताबिक रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है.



गलत रत्न धारण करने से व्यक्ति को भारी नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं.



आइए जानते हैं इस खास रत्न के बारे में जो रातों रात बदल देता है तकदीर.



कुंडली में मंगल की स्थिति सबसे ज्यादा महत्तवपूर्ण होती है,



इसको सुधारने के लिए आप मूंगा धारण कर सकते हैं.



मूंगा रत्न लाल, सिंदूरी, गेरुआ, सफेद और काले रंग का होता है.



मूंगा रत्न धारण करने से कुंडली में मंगल मजबूत स्थिति में आता है.



दिल के रोगों के लिए भी मूंगा लाभकारी बताया गया है.



इसे शक्ति, बल, साहस और ऊर्जा के लिए पहना जाता है.



रक्त से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए मूंगा पहनना फायदे मंद होता है.