रितेश-जनेलिया देशमुख की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं खबरें हैं कि जनेलिया फिर से प्रेग्नेंट हैं हाल ही में जनेलिया पति रितेश देशमुख संग एक इवेंट अटेंड करने पहुंचीं यहां जनेलिया खुशमिजाज अंदाज में रितेश के साथ दिखाई दीं रॉयल ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने जनेलिया हसबैंड रितेश का हाथ थामें नजर आईं रितेश अपनी पत्नी का बेक सपोर्ट बनते दिखे रितेश देशमुख अपनी वाइफ की सीढ़ियां उतरते मदद करते दिखे जिस तरह से रितेश वाइफ की केयर कर रहे थे और जनेलिया अपने पेट में हाथ रख रही थीं फैंस ने अंदाजे लगाने शुरू कर दिए कि जनेलिया तीसरी बार मां बनने वाली हैं तो क्या 36 की एज में वाकई तीसरी बार मां बनने जा रही हैं जनेलिया, ये जानना काफी इंट्रस्टिंग है