कौन है 4 करोड़ लोगों की हत्या का जिम्मेदार बादशाह ये बादशाह कोई और नहीं बल्कि चंगेज खान था 12वीं शताब्दी के मध्य में लोग चंगेज खान के नाम से भी डरते थे जहां से चंगेज खान की सेना गुजरती थी वहां बिछ जाती थी लाशें हिस्ट्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपने जीवन में चंगेज खान ने 4 करोड़ लोगों की हत्या की थी जो कि उस समय की दुनिया की आबादी का 11 प्रतिशत था चंगेज खान ने ईरान की 75 प्रतिशत आबादी को खत्म कर दिया था इसके अलावा उज्बेकिस्तान के 2 बड़े शहरों में भी बहुत ज्यादा कत्लेआम किया चंगेज खान ने 1206 से 1210 के बीच दुनिया के 22 प्रतिशत हिस्से पर अपना कब्जा किया यह पहला ऐसा मंगोलियन सम्राट था जिसने इतने बड़े साम्राज्य पर कब्जा किया