स्पेस में जाएगा चार पैरों वाला रोबोटिक कुत्ता जर्मन एयरोस्पेस सेंटर ने चार पैरों वाला रोबोटिक डॉग बनाया है इस कुत्ते का नाम बर्ट रखा गया है जो कि स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए है बर्ट केवल रोबोट नहीं है बल्कि इसमें कई क्षमताएं हैं, जो काफी फ्लेक्सिबसल है बर्ट को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि वो आसानी से चलना, घूमना, दौड़ना और चढ़ने का काम कर सके इस रोबोटिक डॉग को जनवरी 2024 में एक एस्ट्रोनॉट ने ऑपरेट किया था बर्ट का लक्ष्य चांद और मंगल पर रिमोट कंटोल क्षमताओं की टेस्टिंग करना है इस रोबोट रिसर्च सेशन का नाम Surface Avatar रखा गया है नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी भी अपने खुद के रोबोटिक कुत्तों पर काम कर चुकी है ESA के एस्ट्रोनॉट मार्कस वांडेट ने बर्ट कोण ऑपरेट किया था