गर्मी बढ़ने के साथ-साथ कई घरों में कॉकरोच की एंट्री का खतरा मंडराने लगता है. कॉकरोच न सिर्फ गंदगी फैलाने का काम करते हैं, बल्कि कई बीमारियों की वजह भी बनते हैं. मार्केट में कॉकरोच को दूर भगाने वाले प्रोडक्ट कुछ राहत तो देते हैं, लेकिन पूरी तरह से असरदार साबित नहीं होते. हम आपको 5 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से इन ढीट तिलचट्टों से छुटकारा पा सकेंगे. एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ी सी चीनी मिला लें. फिर इसे कॉकरोच वाली जगह पर रख दें. तेजपत्ते की गंध से भी कॉकरोज को भगाया जा सकता है. तेजपत्ते की पत्तियों को मसलें और घर के कोनों में फैला दें. केरोसिन ऑयल को घर के उस हिस्से में छिड़क दीजिए, जहां कॉकरोच जमावड़ा लगाए रखते हैं. इससे सारे कॉकरोच फरार हो जाएंगे. नीम के तेल की कुछ बूंदों को एक कटोरी में लीजिए और इसमें 10-12 लौंग डाल दीजिए. फिर इस लौंग को घर के कोने में फैला दीजिए. पिपरमिंट ऑयल में कपूर की कुछ डलियां भिगोएं और इसे कॉकरोच वाली जगह पर रख दें.