गदर आंदोलन की शुरुआत कब, कहां और क्यों हुई?



क्रांति के जरिए भारत को आजादी दिलाना था गदर आंदोलन का मकसद



15 जुलाई 1913 को अमेरिका में रह रहे प्रवासियों ने रखी थी आंदोलन की नींव



राजनीतिक क्रांतिकारी संगठन के रूप में हुई थी आंदोलन की शुरुआत



पहले इसका नाम था पैसिफिक कोस्ट हिंदुस्तान ऑर्गेनाइजेशन



कनाडा, अफ्रीका और कई एशियाई देशों में थे गदर आंदोलन के समर्थक



बहुजातीय पार्टी थी गदर, सबसे ज्यादा पंजाबी थे शामिल



लाहौर षणयंत्र केस के दौरान 42 विद्रोहियों को मिली थी मौत की सजा



पंजाब के मूल निवासी गदर विद्रोहियों को कहते थे डाकू



हालांकि अपने ही लोगों का समर्थन न मिलने की वजह से फेल हो गया था आंदोलन