गाजियाबाद में एक 14 साल के बच्चे की रेबीज़ से मौत हो गई

बच्चे को कुछ हफ्तों पहले एक कुत्ते ने काटा था

मगर तुरंत इलाज न कराने की वजह से बच्चे की मौत हो गई

आखिर कुत्ते के काटने से मौत कैसे हो जाती है?

बीमार कुत्तों या दूसरे जानवरों से रेबीज फैलने का खतरा बढ़ जाता है

रेबीज बीमारी खतरनाक रेबीज वायरस की वजह से होती है

यह दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर करती है

इससे दिमाग में सूजन पैदा हो जाती है

इससे व्यक्ति कोमा में चला जाता है या उसकी मौत हो जाती है

संक्रमित जानवर के काटने या खरोंचने से इंसानों में ये बीमारी फैल सकती है