ऐश्वर्या शर्मा को टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार से खूब फेम मिला

अब उन्होंने पति नील संग बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है

और शुरुआत में ही ऐश्वर्या का बिग बॉस में रो रो कर बुरा हाल हो रहा है

बात है की ऐश्वर्या की कही एक चीज पर बिग बॉस ने नाराजगी दिखाई

ऐश्वर्या बोलती नजर आईं कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी में ही बिग बॉस का ऑफर आ गया था

ऐश्वर्या की ये बात बिग बॉस को नहीं पसंद आई और उन्हें सुना डाला

डांट सुन ऐश्वर्या रोने लगीं तो नील उन्हें संभालते नजर आए

ऐश्वर्या ने कहा कि वो काफी स्ट्रांग हैं तभी भी रो रही हैं

उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें यहां डर लग रहा है

नील भी समझाते दिखे कि वो किसी चीज को पर्सनली ना लें