आइए जानते हैं कि आखिर भूतों ने किस किले का निर्माण रोक दिए थे



सवाई राजा जयसिंह द्वितीय एक किले का निर्माण करवा रहे थे



उन्होंने 1734 में नाहरगढ़ किला का निर्माण करवाया



इसके निर्माण के दौरान कुछ अजीब घटनाएं हुईं



कहा जाता है कि भूतों के आतंक की वजह इसके निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था



बाद में पता लगा कि यह जगह राजा नाहर सिंह भोमिया की है



स्थानीय लोगों का मानना था कि उनकी आत्मा की वजह से निर्माण में दिक्कतें आ रही थी



जिसके बाद सवाई जयसिंह ने राजा नाहर के लिए एक छोटा सा महल का निर्माण करवाया



इस महल के बन जाने के बाद किले की निर्माण में कोई भी दिक्कत नहीं आई



हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है