एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में लगभग 500 से अधिक ऐतिहासिक किले हैं

राजस्थान अपने शाही ठाठ बाट के लिए जाना जाता है

इस शहर में आज भी एक से बढ़कर एक किले मौजूद हैं

इन्हीं किलों में से एक है भानगढ़ का किला

जिसे भारत का सबसे भूतिया किला कहा जाता है

इसका निर्माण राजा भगवंत दास ने अपने छोटे बेटे माधो सिंह प्रथम के लिए करवाया था

उन्होंने इस किले को 1573 में बनवाया था

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस किले पर भूतों और आत्माओं का कब्जा है

शाम होते ही भूत यहां महफिल सजाते हैं

ये भी कहा जाता है कि शाम ढलते ही भूत इस किले में पार्टी करते हैं

Abplive.com इस खबर की पुष्टि नहीं करता है