इस शो की कहानी को काफी आगे बढ़ा दिया गया और स्टारकास्ट को भी बदल दिया गया
शो में ईशान के किरदार में अब एक्टर शक्ति अरोड़ा दिखाई देंगे
एक्टर ने कहा-जब मैंने ईशान की स्क्रिप्ट पढ़ी,जहां उसका दिल टूटा हुआ है
ईशान के बोलने और एक्टिंग करने का तरीका उसके व्यवहार और फीलिंग्स में एक बड़ा बदलाव है
शक्ति ने आगे कहा-मैं तुरंत ही इससे जुड़ गया-उस समय से जब मेरा पहली बार दिल टूटा था
मुझे उम्मीद हैं कि दर्शक ईशान से उतना ही लगाव करेंगे जितना मैं फील करता हूं
दिल टूटना बहुत ही इमोशनल और कन्फ्यूजिंग हैं क्योंकि इससे कैसे बचना है आपको नहीं पता
आपको बता दें कि गुम हैं का ये शो राजेश राम सिंह,पिया बाजपेयी प्रदीप कुमार और शाइका ने मिलकर बनाया है