गुम है शो में भाविका शर्मा को सवी के कैरेक्टर में खूब पसंद किया जा रहा है शो में सवी और ईशान की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है लेकिन भाविका का रियल लाइफ प्यार ईशान नहीं बल्कि कोई और था दरअसल भाविका का नाम उनके डेब्यू शो के को-एक्टर संग जुड़ा था परवरिश के दूसरे सीजन में भाविका ने रिया की भूमिका निभाई थी उसी शो के एक्टर अनुज पंडित संग भाविका का नाम जोड़ा गया कई बार दोनों को साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते देखा गया दोनों इंस्टाग्राम पर भी एक साथ की तस्वीरें शेयर करते थे हालांकि अनुज ने कहा था कि ये महज अफवाह है अनुज ने भाविका को दोस्त बताया था