गुम है किसी के प्यार में सई की भूमिका निभाकर आयशा सिंह खूब पॉपुलर हुईं आयशा जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा आयशा ने बताया कि वो एक काफी बड़े प्रोडक्शन हाउस में गई थी जहां उन्हें देखकर कहा गया- आप सुंदर नहीं हो और खूब मेकअप करो बेटा, फिर हम बात करेंगे आयशा ने कहा कि ये मेरा फर्स्ट ऑडिशन था और मैं बहुत हताश हो गई थी आयशा अपने कजिन के जरिए वहां गई थीं, ऐसे में उन्होंने अपने कजिन की बहुत डांट लगाई आयशा ने फिर थोड़ा बहुत मेकअप करना सीखा आयशा कहती हैं कि मेरा ये अप्रोच कभी नहीं रहा है आयशा के अनुसार आप जितना लाइट रहेंगे उतना ऑडियंस आपसे कनेक्टेड फील करेगी टीवी सीरियल से पहले आयशा ने कुछ कमर्शियल में भी काम किया