गुम है में सई बन आयशा सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की आयशा सिंह को भी बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने का ऑफर मिला था हालांकि आयशा ने इस शो को रिजेक्ट कर दिया आयशा ने हाल ही में बताया कि वो शो में क्यों नहीं गईं आयशा ने कहा कि मैं नहीं गई क्योंकि मुझे नहीं जाना था आयशा ने कहा-यार, मैं अभी इस तरह के शो में जाने के लिए तैयार नहीं हूं आयशा ने कहा कि शो में भाग लेने के लिए बहुत परिपक्वता होनी चाहिए आयशा ने नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बारे में भी खुलकर बात की आयशा ने कहा कि वो लोग शो में गए क्योंकि उन्हें जाना था साथ ही आयशा सिंह ने नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को शुभकामनाएं दीं