स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में इन दिनों खासा लोकप्रिय हो रहा है



शो में विराट, पाखी और सई की जिंदगी में आई कशमकश लोगों के बीच खलबली मचा रही है



टीवी सीरियल की दिलचस्प होती कहानी के बीच इस शो की स्टारकास्ट भी खासा चर्चाओं में रहती है



हाल ही में पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा और विराट यानी नील भट्ट ने एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है



इस वीडियो में ऐश्वर्या डांस करती नजर आ रही हैं



वहीं दूसरे वीडियो में नील और ऐश्वर्या अपने ऑनस्क्रीन बेटे वीनू की झलक दिखा रहे हैं



इस वीडियो में ऐश्वर्या दयाबेन और नील भट्ट जेठालाल की एक्टिंग कर रहे हैं



वीडियो में नील जेठालाल की आवाज में कहते हैं 'तुम्हारी और कौवे की आवाज में कोई फर्क नहीं है



ऐश्वर्या जवाब देती हैं कि क्या मैं कौवे जैसा बोलती हूं.अरे वाह आज पहली बार अपने मेरी तारीफ की



फैंस इसके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं