आयशा सिंह की एक्टिंग स्किल से तो हर कोई रूबरू है लेकिन फैंस उनके एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं आयशा सिंह का जन्म 1996 में 19 जून को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था आयशा एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. आयशा ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पैट्रिक जूनियर कॉलेज, आगरा से पूरी की उसके बाद आयशा का परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया मुंबई के SNDT महिला विश्वविद्यालय लॉ स्कूल से आयशा ने कॉलेज की पढ़ाई की जब आयशा को वकालत में मजा नहीं आया तो एक्टिंग की तरफ रुख कर लिया आयशा ने कुछ सालों तक एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखा आयशा ने टीवी पर जिंदगी अभी बाकी है मेरे घोस्ट से डेब्यू किया टीवी के अलावा आयशा बॉलीवुड फिल्म अदृश्य में भी दिखाई दे चुकी हैं