ऐश्वर्या शर्मा की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन वो कितना कमाती हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



ऐश्वर्या शर्मा का जन्म 1992 में 8 दिसंबर को हुआ था



अभी तक के करियर में ऐश्वर्या शर्मा ने कई शोज में काम किए हैं



हालांकि ऐश्वर्या को पॉपुलैरिटी मिली गुम है किसी के प्यार में सीरियल से



रिपोर्ट कि मानें तो ऐश्वर्या इस शो में काम करने के लिए 60 से 70 हजार के बीच चार्ज करती हैं



महीने में ऐश्वर्या 12-15 लाख के बीच कमाई कर लेती हैं



रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या की नेटवर्थ 50 से 60 करोड़ के बीच है



ऐश्वर्या की कमाई का जरिया टीवी शो, वेब सीरिज और ब्रांड एंडोर्समेंट है



ऐश्वर्या एक्ट्रेस के साथ-साथ ट्रेंड कथक डांसर हैं



ऐश्वर्या शर्मा ने गुम है किसी के प्यार में के को-एक्टर नील भट्ट संग शादी की है