ऐश्वर्या शर्मा बेशक आज नील भट्ट के संग बेहद खुश हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब विराट और सई के बीच आने पर जब पाखी को खूब गालियां पड़ी थीं ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर 2021 में नील भट्ट के संग शादी के बंधन में बंध गईं ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब नील से सगाई हुई तो बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा ऐश्वर्या ने कहा सोशल मीडिया पर जैसे ही सगाई की फोटो वायरल हुई लोगों ने उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया ऐश्वर्या बताती हैं कि लोग रील लाइफ और रियल लाइफ में फर्क नहीं कर पा रहे थे उस दौरान लोगों को लगने लगा था कि पाखी ने सई से विराट को छिन लिया ऐश्वर्या बताती हैं कि लोगों के लिए पाखी और विराट को एक साथ देख पाना मुश्किल हो रहा था ऐश्वर्या को लोग उस दौरान गालियां देने लगे, कहने लगे मर क्यों नहीं जाती तुम ऐश्वर्या ने रोते हुए बाता कि लोगों ने उन्हें चुडै़ल तक कहा ऐश्वर्या ने कहा कि एक वक्त वो इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने नील से सगाई तोड़ने का मन बना लिया हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने मजबूती से इन सभी परेशानियों का सामना किया