गुम है में सई की भूमिका निभाकर आयशा सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की आयशा सिंह लंबे वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं गुम है में आयशा ने अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है गुम है शो में आयशा सिंह ने दो साल से ज्यादा काम किया आयशा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं अब हाल ही में आयशा ने लाल जोड़े में तस्वीरें शेयर की हैं लहंगे को आयशा ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया आयशा पूरी तरह से दुल्हन बनी नजर आ रही हैं आप कुछ और सोचें उससे पहले बता दें कि आयशा की ये तस्वीर एक फोटोशूट की है आयशा अभी शादी नहीं कर रहीं, वो सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं