सई उर्फ आयशा सिंह एक्टिंग में कदम रखने से पहले क्या काम करती थीं, स्लाइड्स के जरिए जानें गुम है में सई की भूमिका निभाकर आयशा सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है आयशा सिंह ने लॉ की पढ़ाई की है आयशा ने ये डिग्री मुंबई के SNDT महिला यूनिवर्सिटी से ली है आयशा ने पढ़ाई करने के बाद एडवोकेट्स को असिस्ट करना शुरू कर दिया था आयशा ने खुद कई इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने मर्डर केस पर भी काम किया है इतना ही नहीं आयशा ने बताया कि वो क्रिमिनल्स तक से पूछताछ कर चुकी हैं आयशा सिंह वैसे हमेशा से एक्टिंग की दुनिया में ही कदम रखाना चाहती थीं ऐसे में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए आयशा ने लॉ छोड़ दी आयशा ने टीवी की दुनिया में डोली अरमानों की शो से कदम रखा था