आयशा सिंह कितनी कमाई करती हैं और कितने संपत्ति की मालकिन हैं ये जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है आयशा सिंह ने 2015 में डोली अरमानों की से अपने करियर की शुरुआत की थी आयशा सिंह एक एपिसोड के लिए 70 से 80 हजार चार्ज करती हैं आयशा की महीने की कमाई 14 लाख के करीब है आयशा की कमाई का जरिया एक्टिंग, मॉडलिंग और ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट है 2021 में आयशा सिंह की नेटवर्थ 35 करोड़ के करीब थी आयशा एक्टिंग करियर के लिए मुंबई में रहती हैं लेकिन उनका होम टाउन आगरा है आयशा ने आगरा के सेंट पैट्रिक से ही अपनी स्कूलिंग की है आयशा ने लॉ की की भी पढ़ाई की है और इंटर्नशिप भी किया है हालांकि आयशा ने एक्टिंग में इंट्रेस्ट होने की वजह से एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की तरफ रुख कर लिया