आयशा सिंह ने अनुपमा से गुम है किसी के प्यार में की तुलना होने पर खुलकर बात की आयशा से पूछा गया कि गुम है और अनुपमा में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, गुम है नंबर्स में अनुपमा से पीछे कैसे रहता है? आयशा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने ये शो करना शुरू किया आयशा ने कहा कि वो इस शो के लिए आगरा से मुंबई वापस आईं आयशा बताती हैं कि उनके पास तब करने के लिए कुछ भी नहीं था आयशा ने कहा कि वो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती हैं आयशा ने कहा कि वो अपना काम अच्छे से करना चाहती हैं आयशा को लगता है कि कहीं किसी वजह से कमी है तो उसे सुधारने की कोशिश करती हैं आयशा कहती हैं वो हर उस पहलू पर ध्यान देती हैं, जिससे शो और ज्यादा अच्छा बन सके आयशा ने कहा कि ईमानदारी से अपना काम करती हूं, बाकी सब दर्शकों के हाथ में है