आयशा सिंह ने डिप्रेशन को लेकर क्या कुछ कहा स्लाइड्स के जरिए जानें गुम है की सई उर्फ आयशा सिंह किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं हालांकि जब हैक्टिक शेड्यूल से डिप्रेशन में चले जाने वाले लोगों के बारे में आयशा से पूछा गया तो उन्होंने एकदम हटकर रिप्लॉई दिया आयशा कहती हैं कि डिप्रेशन के बारे में वो ज्यादा बात नहीं कर सकतीं, क्योंकि ये एक मैडिकल टर्म है आयशा कहती हैं कि वो इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हैं हालांकि आयशा ने कहा कि लाइफ चाहे कितनी भी भाग-दौड़ वाली क्यों ना हो खुद को टाइम दीजिए आयशा कहती हैं कि एक ही तो लाइफ है जो बहुत ज्यादा कीमती है उससे प्यार किजिए, इज्जत कीजिए आयशा कहती हैं कि उनकी बहुत बड़ी फैमिली है, फिर भी कभी-कभी उन्हें अकेलापन महसूस होता है आयशा कहती हैं लेकिन वो स्ट्रांग बनकर इस फेज से खुदको बाहर निकालती हैं आयशा कहती हैं वो हैक्टिक शेड्यूल के बावजूद अपने दोस्तों के लिए वक्त निकालती हैं