नील भट्ट की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन फैंस उनकी एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं

Image Source: Instagram

नील भट्ट का जन्म 1987 में 4 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में हुआ था

Image Source: Instagram

नील ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जसुबेन एम.एल. स्कूल से की

Image Source: Instagram

स्कूली पढ़ाई के बाद नील ने जितेंद्र चौहान कॉले ऑफ लॉ में एडमिशन लिया

Image Source: Instagram

नील ने मुंबई के इस कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की

Image Source: Instagram

नील के पिता और दादाजी दोनों वकील थे ऐसे में उन्होंने भी वकील बनने का फैसला लिया

Image Source: Instagram

पढ़ाई के अलावा नील को एक्टिंग और डांस का भी बचपन से ही शौक था

Image Source: Instagram

ऐसे में किशोर नामत कपूर एक्टिंग स्कूल से नील ने एक्टिंग की क्लास ली

Image Source: Instagram

नील मार्शल आर्ट्स और जिम्नास्टिक्स की भी ट्रेनिंग ले चुके हैं

नील ने अपने अभी तक के करियर में कई शोज में काम किया है

लेकिन नील को गुम है किसी के प्यार में से सबसे ज्यादा पहचान मिली