नील भट्ट की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन फैंस उनकी एजुकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं नील भट्ट का जन्म 1987 में 4 अगस्त को गुजरात के वडोदरा में हुआ था नील ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जसुबेन एम.एल. स्कूल से की स्कूली पढ़ाई के बाद नील ने जितेंद्र चौहान कॉले ऑफ लॉ में एडमिशन लिया नील ने मुंबई के इस कॉलेज से वकालत की पढ़ाई की नील के पिता और दादाजी दोनों वकील थे ऐसे में उन्होंने भी वकील बनने का फैसला लिया पढ़ाई के अलावा नील को एक्टिंग और डांस का भी बचपन से ही शौक था ऐसे में किशोर नामत कपूर एक्टिंग स्कूल से नील ने एक्टिंग की क्लास ली नील मार्शल आर्ट्स और जिम्नास्टिक्स की भी ट्रेनिंग ले चुके हैं नील ने अपने अभी तक के करियर में कई शोज में काम किया है लेकिन नील को गुम है किसी के प्यार में से सबसे ज्यादा पहचान मिली