शक्ति अरोड़ा गुम है किसी के प्यार में सीरियल में बतौर लीड एक्टर नजर आ रहे हैं इस सीरियल के लिए लगभग पूरी स्टार कास्ट को बदल दिया गया है शक्ति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 से की थी शक्ति ने अपने पहले टीवी सीरियल शश्शश...फिर कोई है से टीवी की दुनिया में कदम रखा था अब शक्ति स्टार प्लस के शो गुम है.. में नजर आ रहे हैं इससे पहले शक्ति अरोड़ा पवित्र रिश्ता, तेरे लिए जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं इसके अलावा रियलिटी शो नच बलिए 7 और झलक दिखलाजा 9 में भी शक्ति अरोड़ा नजर आए थे लेकिन, एक्टर को एक्टिंग के अलावा एक और काम में काफी दिलचस्पी है गुम है के ईशान को टैरो कार्ड रीडिंग करना भी काफी अच्छा लगता है फिलहाल शक्ति अरोड़ा अपने नए शो गुम है की शूटिंग में बिजी हैं