गुम है किसी के प्यार में सीरियल में लगातार कई बदलाव देखे जा रहे हैं सीरियल में 20 साल के लीप को दिखाकर स्टार कास्ट में बदलाव किया गया है इस शो में एक्टर पारस मदान की एंट्री होने जा रही है पारस मदान के लिए इस शो तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं रहा इस शो से पहले एक्टर को करीब 90 रिजेक्शन का सामना करना पड़ा फिर एक दिन पारस को गुम है से ऑडिशन देने के लिए कॉल आया कई किरदारों के ऑडिशन देने के बाद पारस का रोल फाइनल किया गया पारस ने बताया कि गुम है सीरियल में उनका किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है पारस सीरियल में सवि का रोल निभा रही भाविका के अपोजिट दिखाई देने वाले हैं पारस इससे पहले बेहद 2 और दिव्य दृष्टि सीरियल में दिखाई दे चुके हैं