गुम है किसी के प्यार में आगे चलकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा

हाल ही में सीरियल का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है

प्रोमो में दिखाया गया है कि सवी को रीवा-ईशान की सच्चाई पता चल जाती है

सवी जान जाती है कि ईशान और रीवा शादी करना चाहते थे

सच्चाई जानने के बाद सवी बैग पैक कर के घर से जाने लगती है

और उसी वक्त ईशान उसका हाथ पकड़ कर उसे रोक लेता है

फिर अचानक सवी और ईशान के बीच झूमर गिर जाता है

और रीवा डर के वहां आकर ईशान को गले लगा लेती है

और वहीं खड़ी सवी हैरान होकर ये सब देखती रह जाती है

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे सवी क्या फैसला लेती है