इन दिनों शो गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी 20 साल आगे बढ़ने के कारण काफी सुर्खियों में हैं
इस शो में कुछ किरदारों को छोड़कर सारी कास्ट को बदल दिया गया है
खबरों के मुताबिक ईशान की बहन के लिए वंदना सिंह को चुना गया था
लेकिन अब वंदना की जगह अब नंदिनी तिवारी इस किरदार को निभाएंगी
उन्होंने कहा- मुझे कन्फर्म करने के बाद बदल दिया गया,जो निराशाजनक हैं
वंदना ने बताया कि पिछले 10 दिनों में ये दूसरा शो हैं जिसमें मुझे शूटिंग से एक रात पहले रिप्लेस कर दिया गया
एक एक्ट्रेस को शो से हटाने के लिए उसे 2 महीने पहले का नोटिस दिया जाता हैं
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम में वंदना के काफी फैन फॉलोइंग हैं और वो फैंस से जुड़ी रहती हैं