बचपन में आपने कई कहानियां सुनी होगी

ये 2000 ईसा पूर्व पहले बेबीलोन के एक लेखक द्वारा रिकॉर्ड की गई थी

मगर क्या आपने दुनिया की सबसे पुरानी कहानी सुनी हैं?

यह सुमेरियन साहित्य का एक प्रकार का वीरकाव्य है

यह कहानी उरूक के राजा गिलगमेश की और उनके योद्धा कार्यों की है

गिलगमेश उस समय का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति था

वह 1/3 मानव और 2/3 भगवान था

एक दिन वह अमरता की खोज में अपने पूर्वज जिउसुद्दू से मिलने चल पड़ता है

जिउसुद्दू उसे समझाता है कि मानव को अमरता प्राप्त नहीं हो सकती है

इंसान को जीवन की खुशियों का आनंद लेना चाहिए