मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के देलावाड़ी गांव में गिन्नौरगढ़ का किला स्थित है 17वीं-18वीं शताब्दी में इस किले पर गोंड राजाओं का हुकूमत था बाद में भोपाल के नवाब दोस्त मोहम्मद ने इसे अपने कब्जे में ले लिया यह किला एक 700 मीटर पहाड़ी पर बना है इस किले में मुगल आर्किटेक्ट की छाप मिलती है यह किला प्रकृति की गोद में बैठा है हरियाली से घिरे इस किले की संरचना अद्भुत है एडवेंचर को पसंद करने वालों को यह किला अपनी तरफ खींचता है गिन्नौरगढ़ का किला आदिवासियों की आस्था का केंद्र है अपनी आस्था से जुड़े इस किले में आदिवासी समाज के लोग हर अमावस्या और पूर्णिमा पर यहां आते हैं