दुनिया में तमाम तरीके के जानवर देखने को मिलते हैं सभी जानवरों की अपनी एक विशेषता भी होती है एक जानवर ऐसा है जो अपनी जीभ से अपना कान साफ कर सकता है हम बात कर रहे हैं जिराफ की यह तो सब जानते हैं कि ये जमीन पर रहने वाला सबसे ऊंचा जानवर है इसके कद के अलावा इसकी जीभ भी काफी लंबी है इसकी जीभ की लंबाई लगभग 20 इंच है यह इतनी लंबी होती है कि जिराफ इससे अपने कान साफ कर सकता है कान के अलावा यह नाक साफ करने के काम भी आती है