पीरियड्स के दौरान पेन किलर खाने की वजह से एक लड़की की मौत हो गई लड़की का नाम लैला खान था,जो ब्रिटेन की रहने वाली थी लैला एक कॉलेज स्टूडेंट थी और उसकी इच्छा ऑक्सफोर्ड यूनिर्वसिटी में पढ़ाई करने की थी द टेलीग्राफ की रिर्पोट के मुताबिक, लैला को पीरियड्स में तेज दर्द हुआ था लैला ने अपने दोस्तों के कहने पर 25 नवंबर को पेनकिलर खाई थी इसके बाद लैला को शरीर में दिक्कतें महसूस होने लगीं 5 दिसंबर को उसके सिर में तेज दर्द होने लगा और फिर उल्टियां शुरू हो गईं लैला की तबियत बिगड़ती देख उसके घरवाले उसे अस्पताल ले गए अस्पताल में सिटी स्कैन करने पर पता चला कि लैला के दिमाग में ब्लड क्लॉट हैं 13 दिसंबर को लैला का ऑपरेशन हुआ, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका