गीले स्विमसूट में रहने से यीस्ट इंफेक्शन या यूटीआई की समस्याएं हो सकती है स्टडी के अनुसार, यीस्ट और बैक्टीरिया वास्तव में नम, अंधेरी जगह पर पनपते हैं पानी में होने पर स्विमसूट बैक्टीरिया को एब्सॉर्ब कर लेता है इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है इंफेक्शन जैसे वजाइनल डिसचार्ज,दुर्गंध, खुजली, सूजन या खराश हो सकता है अगर आपको भी ऐसा महसूस होता है तो डॉक्टर से जरूर मिलें नहीं तो आप इसका इलाज घर पर भी कर सकती हैं क्रैनबेरी जूस का सेवन करें इसके अलावा डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाएं लें.