गीता प्रेस का क्या है इतिहास गीता प्रेस को गोरखपुर में साल 1923 में किया गया था स्थापित दुनिया के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक है गीता प्रेस गीता प्रेस को साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा जाएगा 41 करोड़ से ज्यादा किताबों का प्रकाशन कर चुका है गीता प्रेस श्रीमदभगवत गीता की छप चुकी है 16.21 करोड़ प्रतियां तुलसीदास की अब तक छपी है 11.73 करोड़ प्रतियां पुराण-परिषद की छपी हैं 2.68 करोड़ प्रतियां गीता प्रेस में 15 भाषाओं में किया जाता है प्रकाशन सौ साल पूरे होने पर पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई