करवा चौथ के व्रत के लिए हर महिला काफी एक्साइटेड होती है इस दिन औरतें अपनी पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं पूरे दिन के कठिन व्रत के बाद अगर पति अपनी पत्नी को कुछ सरप्राइज गिफ्ट देते हैं तो इससे पत्नियों की थकान दूर हो सकती है इस करवा चौथ पति अपनी पत्नियों को दें ये गिफ्ट्स हैंड बैग साड़ी मेकअप किट सैंडल घड़ी.