इन पांच देशों में है भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा

पिछले कुछ सालों से भूकंप की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं

दुनिया के इन देशों में सबसे ज्यादा भूकंप आते हैं

यानी इन देशों के लोगों को इसकी आदत सी हो गई है

चीन - यहां बेहद खतरनाक भूकंप आते हैं. 2008 के भूकंप में करीब 87 हजार लोगों की मौत हुई थी

इंडोनेशिया - यहां पर ज्वालामुखी फटने की घटनाएं भी ज्यादा होती हैं

ईरान - यहां 1990 से 2024 तक 109 भूकंप आएं हैं, जिनमें 1978 का सबसे खतरनाक था

जापान - यहां हर साल कई भूकंप आते हैं. 2011 का भूकंप जपान का सबसे खतकनाक रहा है

अमेरिका - यहां कई फॉल्ट लाइन्ज हैं, जो इसे भूकंप संभावित क्षेत्र बनाती हैं

इन देशों के अलावा तुर्की, भारत, फिलीपींस, इटली और मेक्सिको जैसे देशों में भूकंप आते रहते हैं