जेल शब्द सुनते ही मन में एक डरावनी तस्वीर उभरती है

भारत में ऐसा जेलें हैं जहां टूरिस्टों के लिए खुली हैं

जेलों के अंदर आप कैदी नहीं , बल्कि पर्यटक की तरह घूम सकते है

इन जेलों में घूमने से आप वहां का इतिहास जान सकते हैं

कुछ जेल तो ऐसे भी हैं जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी है

सेल्युलर जेल,पोर्ट ब्लेयर-अंडमान और निकोबार द्वीप में स्थित इस जेल को काले पानी के नाम से भी जाना जाता है

तिहाड़ जेल,दिल्ली- यह जेल दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है

यरवदा जेल,पुणे- भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को कैद करने के लिए इस्तेमाल की जाती थी

आगरा जेल-  यह जेल मुगल सम्राट शाहजहाँ के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी

हिजली जेल,मिदनापुर- यह जेल अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए जानी जाती है