थाईलैंड में कितने रुपये में हो जाती है फुल बॉडी मसाज? थाईलैंड जाने पर आपको आमने-सामने बॉडी मसाज के 100 दुकानें दिखेंगी बाहर डिस्पले बोर्ड पर नाम के साथ-साथ फैसिलिटीज के बारे में भी लिखा होता है कई दुकानों को देखकर लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते है ऐसे में हम आपको फेमस जगहों के नाम बताएंगे जहां आप बॉडी मसाज करा सकते हैं बैंकॉक में बॉडी मसाज की बात हो तो लेटस रिलैक्स स्पा का नाम सबसे ऊपर आता है यहां सर्विस की शुरुआत 12 रुपए से शुरू होकर 6000 रुपए तक है लोफ थाई स्पा बैंकॉक की सर्विस पूरी तरह से सेटिस्फैक्ट्री होती है यहाँ मसाज का खर्चा 2000 रुपए से शुरू है बैंकॉक में 2003 में चियांग माई में खोला गया ओएसिस स्पा सर्विस की शुरुआत 1500 रुपए से हैं