किसने बनवाया था पटना का महावीर मंदिर महावीर मंदिर न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में काफी फेमस मंदिर है चलिए आपको बताते हैं कि किसने बनवाया था पटना का महावीर मंदिर महावीर मंदिर उत्तर भारत के उन मंदिरों में से है जहां सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्वामी बालानद के नेतृत्व में सन् 1713 से 1730 के बीच इस मंदिर की नींव रखी गई 1985 में इस मंदिर को एक भव्य रूप दिया गया पूर्व IPS ऑफिसर आचार्य किशोर कुणाल ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य किया था उन्होंने महावीर कैंसर अस्पताल और महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना की थी रिपोर्ट के अनुसार बख्तियार खिलजी ने इस मदिर को ध्वस्त कर दिया था बता दें कि इस मंदिर से कई अस्पतालों का संचालन किया जाता है